18
Oct
बागेश्वर: उत्तराखंड में बागेश्वर जिले के थाना-कांडा क्षेत्र धरमघर रेंज अंतर्गत सानी उडियार के पास औलानी गांव में 3 साल की बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। डीडीआर से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षीय योगिता उप्रेती गुरूवार देर शाम दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। तभी झाड़ियों के बीच छुपा गुलदार मासूम को उठाकर ले गया। बच्ची को ले जाते देख परिजनों ने शोर मचाया। लेकिन तब तक गुलदार योगिता को घर से बहुत दूर ले जा चुका था। ग्रामीणों ने वन विभाग एवं पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर…