19
Sep
ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस का थाना क्षेत्रातंर्गत सत्यापन अभियान लगातार जारी है। बुधवार को सुबह सवेरे पुलिस ने ढालवाला से लेकर चौदहबीघा तक किरायेदारों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान 56 मकान मालिकों के 5 लाख 60 हजार रुपये के चालान किए गये। साथ ही उन्हें सत्यापन के बिना किरायेदार नहीं रखने की हिदायत भी दी गई। मुनिकीरेती पुलिस ने बुधवार सुबह करीब छह बजे ढालवाला, आनद विहार, सकलानी मोहल्ला, मित्र विहार, राजीव ग्राम, चौदहबीघा आदि में सत्यापन के लिए घरों पर दस्तक दी। अलग-अलग चार टीमों ने डोर टू डोर किरायेदारों का सत्यापन किया। अभियान के दौरान 74 किरायेदारों…