एडिप योजना के तहत 22 नवंबर को होगा 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम

Share on Social Media

देहरादून( सूचना विभाग)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से पूर्व में चिन्हित 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण (मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल) वितरित किए जाएंगे।

यह वितरण कार्यक्रम 22 नवंबर (शनिवार) प्रातः 11:00 बजे राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान परिसर, राजपुर रोड, देहरादून में आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, मा0 महापौर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, तथा विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक राजपुर श्री खजान दास उपस्थित रहेंगे।

भारत सरकार की एडिप योजना के तहत यूडीआईडी कार्ड धारक दिव्यांगजनों को चिन्हित कर निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए जाते हैं। योजना में सरलीकरण करते हुए मासिक आय रु. 22,500/- का प्रमाणपत्र संबंधित सभाषद एवं ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत होने पर भी मान्य किया गया है।

शीघ्र ही जनपद के विभिन्न विकासखंडों में एडिप एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत परीक्षण/चिन्हांकन शिविर आयोजित किए जाने का भी प्रस्ताव है।

एडिप योजना के तहत 22 नवंबर को 169 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *