अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुल पर युद्धस्तर पर बना वैली ब्रिज, सेफ्टी ऑडिट के बाद सुचारू हुआ यातायात

Share on Social Media

देहरादून,(सूचना विभाग)।अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त देहरादून–मसूरी मार्ग पर कुठालगेट के समीप पुल के स्थान पर जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर वैली ब्रिज का निर्माण कराया गया। यह निर्माण कार्य मात्र दो दिनों में पूर्ण कर बुधवार रात्रि तक तैयार कर लिया गया।

जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात बहाल करने से पूर्व संपूर्ण मसूरी रोड के सभी क्रोनिक जोन तथा नवनिर्मित वैली ब्रिज का सेफ्टी ऑडिट कराया जाना आवश्यक था। इसी क्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में एआरटीओ, क्षेत्रीय पुलिस एवं लोनिवि अधीक्षण अभियंता की संयुक्त ऑडिट समिति गठित कर ऑडिट सम्पन्न कराया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना सेफ्टी ऑडिट प्रमाणपत्र के यातायात प्रारंभ नहीं किया जाएगा।

इस बीच, आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं हेतु जिलाधिकारी के आदेश पर मसूरी क्षेत्र के 13 गंभीर मरीजों का ट्रांसशिपमेंट कर एम्बुलेंस से देहरादून शिफ्ट किया गया। इनमें 9 डायलिसिस मरीज, 1 हार्ट अटैक, 1 हेड इंजरी, 1 फ्रैक्चर (मेटाकार्पल बोन) तथा एआरडीएस से पीड़ित 1 वर्षीय शिशु शामिल रहे।

सेफ्टी ऑडिट समिति से प्रमाणपत्र प्राप्त होने के पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने देहरादून–मसूरी मार्ग पर यातायात की अनुमति प्रदान की, जिसके साथ ही गुरुवार से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से प्रारंभ हो गई।

उल्लेखनीय है कि विगत 16 सितंबर की रात हुई अतिवृष्टि से देहरादून–मसूरी रोड पर कई खतरनाक क्रोनिक जोन सक्रिय हो गए थे तथा कुठालगेट के समीप पुल क्षतिग्रस्त होने से मसूरी का सम्पर्क कट गया था। जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीएम मसूरी एवं लोनिवि अधिकारियों की निगरानी में मात्र दो दिनों में वैली ब्रिज तैयार कराया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे मार्ग का सेफ्टी ऑडिट पूर्ण होने के बाद ही गुरुवार को यातायात सामान्य किया जा सका।

 

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *