जिलाधिकारी ने नारी निकेतन,बाल सुधार गृह एवं शिशु सदन पहूचकर मनाई दीपावली

Share on Social Media

देहरादून (जिला सूचना कार्यालय)। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को केदारपुरम स्थित नारी निकेतन, बाल सुधार गृह एवं शिशु सदन पहूचकर वहां रह रहे मूक-बधिर संवासनियों,किशोरियों एवं बच्चों को मिठाई का वितरण कर दीपावली का त्योहार मनाया। इस दौरान एक मूक-बधिर संवासनी ने उन्हें एक गीत गाकर सुनाया।

जिलाधिकारी ने इस दौरान वहां का गहन निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने नारी निकेतन में रसोईघर,आवास,स्वास्थ्य केन्द्र एवं परिसर सहित शौचालय की सफाई व्यवस्था देखी तथा परिसर के रंगरोगन कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने किशोर सुधार गृह के निरीक्षण के दौरान किशोर सुधार गृह में कक्षा 05 से 12 तक एनसीआरटी की किताब के साथ भारतीय एवं विश्व एटलस रखने के निर्देश दिए। बच्चों से बात- चीत कर उनकी समस्याओं को सुना, वहीं नारी निकेतन में दो किशोरी जो व्यवसायिक कोर्स करना चाह रही थी किन्तु धन की समस्या के कारण वह असमर्थ थी जिस पर डीएम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कोर्स हेतु धनराशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि जो बच्चा पढना चाहता है उसकी किसी भी हालत में पढाई नही रूकेगी।

जिलाधिकारी ने नारी निकेतन में रह रही प्रत्येक किशोरी,महिला,बालिकाओं का पूर्ण विवरण तथा नारी निकेतन में रहने का कारण,पारिवारिक विवरण तथा किस आदेश पर रह रही हैं का सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही एनआईबीएच एवं राफेल से विशेषज्ञ के माध्यम से मूकबधिरों की जानकारी प्राप्त करने,मूक बधिरों,किशोरियों को उनके परिजनों से मिलाने का  हरंसभव प्रयास करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए।

जिलाधिकारी ने नारी निकेतन में महिला/किशोरियों द्वारा बनाये गए उत्पादों को देखा तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पादों को क्रय करें,जिससे भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किये गए बच्चों तथा अन्य जरूरतमंदो को दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नारी निकेतन में सीवर लाईन की ब्लाकेज को एक सप्ताह में ठीक कर आख्या प्रस्तुत करें साथ ही जो भी कार्य होने हैं उसके प्रस्ताव भेजें। इस कार्य के लिए धन की कमी  नही होने दी जाएगी। उन्होेंने निर्देश दिए कि फर्नीचर, उपकरण एंव अन्य आवश्यकताएं हैं तो उसकी मांग करें।नारी निकेतन में 2 अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु आरईएस के अधिकारियों को आंगणन कर अगले माह से कार्य शुरू करने को निर्देशित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी कार्मिकों से मिले तथा उनकी समस्याएं पूछी,उन्होंने कहा कि कार्मिकों द्वारा बताई गई समस्याओ का हरसंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, पुलिस विभाग एवं जल संस्थान आरईएस अदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *