प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की रोकथाम हेतु कठोर कार्रवाई की मांग

Share on Social Media

 

उत्तराखण्ड,देहरादून । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाये जाने हेतु कठोर कदम उठाने की मांग की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि भारत के पड़ोसी देश बांग्ला देश में सत्ता परिवर्तन के बाद वहां पर रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के पदच्युत होने के बाद सत्तारूढ़ हुए मोहम्मद यूनुस द्वारा आश्वासन दिया गया था कि अल्पसंख्यक हिन्दुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दी जायेगी। परन्तु कई महीने बीत जाने के बाद भी बाग्लादेश में हिन्दुओं पर और उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। हिन्दुओं के साथ सरेआम लूटपाट एवं उनके धार्मिक स्थलों में आगजनी की घटनायें हो रही है तथा बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार अल्पसंख्यक हिन्दुओं की रक्षा करने में पूरी तरह असफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री स्व0  इन्दिरा गांधी ने सत में रहते हुए 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर अलग बांग्लादेश की नींव रखी थी वहीं पूरे विश्व में डंका बजने की बात कहने वाली भाजपा सरकार बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही है तथा हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अपने आप को हिन्दुओं का झंडवरदार कहने वाली आरएसएस और भाजपा बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में चुप क्यों हैं?

उन्होंने कहा कि आज मालदीव हो या कनाडा अथवा बाग्लादेश कहीं पर भी हिन्दू सुरक्षित नहीं है। सोशल मीडिया में रूस और यूक्रेन की वार रूकवाने का दावा करने वाली भाजपा पडोसी देश बाग्लादेश के हिन्दुओं के लिए कोई भी कदम नहीं उठा पा रही है। उन्होंने कहा कि यह भी गम्भीर चिंता का विषय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की खबरों के बीच वहां की अंतरिम सरकार का पाकिस्तान प्रेम भी अब तेजी से बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश सरकार के पाकिस्तान को लेकर हाल ही में बीजा को लेकर लिये गये फैसले से भारत की सुरक्षा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार को वहाँ के राष्ट्रपति और अंतरिम सरकार के मुखिया से बात करनी चाहिए और समस्या का हल निकालना चाहिए तथा राजनयिक सम्बन्ध तोड़ने जैसे कडे कदम उठाने चाहिए।

करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश मामले मे पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है तथा केन्द्र सरकार से मांग करती है कि बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा के मद्देनजर राजनयिक स्तर पर कड़े कदम उठाये जायं।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *