देहरादून (सू.वि)। अपर जिलाधिकारी (प्र0) एवं नोडल अधिकारी (शि0) जिला पंचायत जय भारत सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के निर्वाचन से संबंधित शिकायत प्रकोष्ठ के कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी ने अवगत कराया कि 12 अगस्त 2025 तक जनपद स्तर पर गठित शिकायत प्रकोष्ठ में कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। समाचार पत्रों एवं विभिन्न संचार माध्यमों से भी न तो लिखित और न ही मौखिक शिकायत दर्ज हुई है। अपर जिलाधिकारी कार्यालय को भी इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
अपर जिलाधिकारी ने सहायक नोडल अधिकारियों एवं वैयक्तिक सहायक को निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत की प्राप्ति होने पर उसे तुरंत उनके संज्ञान में लाया जाए, ताकि उसका त्वरित निस्तारण किया जा सके।
बैठक में सहायक निदेशक बद्री चंद नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।