देहरादून। विधानसभा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ कम्युनिकेशन की कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के कोषाध्यक्ष नारायण भट्ट ने की।
बैठक में उपाध्यक्ष चेतन खड़का ने संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए तीन संशोधन प्रस्ताव प्रस्तुत किए, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया। उन्होंने कहा कि यूनियन का जिला व ब्लॉक स्तर पर विस्तार समय की मांग है, जिसके लिए सभी पदाधिकारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। साथ ही उन्होंने सूचना विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और इसके विरोध में ठोस रणनीति बनाने का सुझाव दिया।
वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश भाटी ने विभाग की कार्यशैली की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यदि यही रवैया जारी रहा तो यूनियन आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
बैठक में उपाध्यक्ष रजनीश ध्यानी, महासचिव अखिलेश व्यास, प्रदेश प्रवक्ता मनमोहन बधानी, आईटी सेल प्रमुख मनीष व्यास समेत कई पदाधिकारियों ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता जसपाल गुसाईं ने किया।
इस अवसर पर अनुसूया पुजारी, रवीना नेगी, नित्यानंद भट्ट, सुभाष त्यागी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।