स्कूली बच्चों से रेता-बजरी ढुलवाने पर प्राथमिक विद्यालय बंजारावाला की प्रधानाचार्य निलंबित

Share on Social Media

देहरादून,(सूचना विभाग)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांध विस्थापित बंजारावाला, देहरादून में छात्रों से रेता, बजरी और मिट्टी उठवाने का मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) ने विद्यालय की प्रधानाचार्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई, जिसमें विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे स्कूल गणवेश में तसले, फावड़े और बेलचे से स्कूल प्रांगण में रखी रेत को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ढोते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आते ही मुख्य शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उप शिक्षा अधिकारी, रायपुर को तत्काल जांच के निर्देश दिए।

जांच के दौरान उप शिक्षा अधिकारी द्वारा यह पुष्टि की गई कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से बाल श्रम कराया जा रहा था। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) देहरादून ने प्रधानाचार्या को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायपुर से सम्बद्ध कर दिया।

इसके साथ ही विद्यालय में कार्यरत अन्य शिक्षिकाओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने पर अन्य शिक्षिकाओं के विरुद्ध भी कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *