उत्तराखंड, देहरादून। राठ जनविकास समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाले (इगास) कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
दून विश्वविद्यालय के प्रांगण में तैयारियां की जायजा लेने पहुंचे राठ जनविकास समिति के अध्यक्ष मेहरवान सिंह गुसाईं तथा महासचिव पुरूषोत्तम मंमगाई ने संयुक्त रूप से कहा कि मंगलवार को दून विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित होने वाले भव्य इगास कार्यक्रम के लिए टैंट से लेकर भैला नृत्य के लिए भैले, पहाड़ी वाद्य यंत्र (बाजे) आदि की समुचित व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि महिला नृत्य,थड़िया,चौफला आदि जो भी कार्यक्रम महिला समूह में आयोजित होंगे उसकी तैयारी हमारी सांस्कृतिक सचिव के नेतृत्व में पूर्ण हों चुके हैं, जिसका परिक्षण आज कर लिया गया है। अतिथि सत्कार से लेकर, खान-पान,मंच संचालन तथा मैदान मे व्यवस्था हेतु अलग – अलग समितियों का गठन किया गया है। तथा समिति के सभी सक्रीय सदस्य कार्यक्रम को भव्य रूप से आयोजित करने में लगे हुए हैं।