रजत जयंती पर कोषागार में पेंशन जागरूकता एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Share on Social Media

देहरादून। राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मंगलवार को मुख्य कोषागार देहरादून में पेंशन जागरूकता एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य आंदोलनकारी पेंशनरों को सम्मानित किया और कोषागार परिसर में नवनिर्मित “आरोहण” सभागार का लोकार्पण भी किया।

जिलाधिकारी ने जिला योजना से 25 लाख रुपये की लागत से तैयार “आरोहण” सभागार का उद्घाटन करते हुए कोषागार कार्यालय को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए 10 नए कंप्यूटर उपलब्ध कराने की भी स्वीकृति दी।

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी पेंशनर गायत्री ढौडियाल, कौशल्या रावत,सरोज सिंह बहुगुणा,राजेश्वर सहित 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकीं बुजुर्ग पेंशनर प्रेमवती डोभाल को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही गायत्री ढौडियाल को मौके पर ही पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) की मंजूरी भी प्रदान की गई।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि कोषागार में आने वाले प्रत्येक बुजुर्ग पेंशनर को सम्मान के साथ उनका अधिकार मिलना चाहिए। इसी उद्देश्य से कोषागार परिसर को अधिक सरल, स्वच्छ और सुविधाजनक बनाया गया है। उन्होंने पेंशनरों को स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करते हुए सामाजिक मेल-जोल बनाए रखने तथा अपने अनुभवों से समाज को लाभान्वित करने का आह्वान किया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनरों तक जानकारी पहुंचाने के लिए उप-कोषागारों के माध्यम से जागरूकता शिविर आयोजित करने पर बल दिया।

मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद कोषागार के निरीक्षण के दौरान इसे पेंशनरों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए गए थे। उन्हीं के मार्गदर्शन में फेसिलिटेशन हॉल, दिव्यांगजन एवं महिलाओं के लिए शौचालय, पार्किंग शेड तथा “आरोहण” सभागार का निर्माण कराया गया है, जिससे पेंशनरों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया।

शिविर के दौरान पेंशनरों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण के साथ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, साइबर सुरक्षा, आयकर नियमों एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की जानकारी भी दी गई। पेंशनरों को डिजिटल माध्यमों से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया समझाई गई, जिसमें मोबाइल एप, बायोमेट्रिक मशीन, पोस्टमैन तथा जन सुविधा केंद्र के माध्यम से प्रमाण पत्र जमा करने के विकल्प बताए गए।

मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में देहरादून कोषागार के अंतर्गत लगभग 21 हजार पेंशनर लाभान्वित हो रहे हैं। पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य कोषाधिकारी नीतू भंडारी, सेवानिवृत्त कोषाधिकारी पी.सी. खर्रे, पेंशनर यूनियन के अध्यक्ष ओमवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पेंशनर व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *