सीटू से सम्बद्ध उत्तरांचल श्रमिक संगठन का एक दिवसीय सम्मेलन हुआ संपन्न, श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

Share on Social Media

 

देहरादून । सीटू से सम्बद्ध उत्तरांचल निर्माण श्रमिक संघ का एक दिवसीय सम्मेलन 5 सीमेंट रोड स्थित छात्रावास के प्राँगण में सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड उत्तराखण्ड में श्रमिक प्रतिनिधियों ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों को बोर्ड में शामिल करने व श्रमिको की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया ।
सम्मेलन में जिला कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमें नरेंद्र अध्यक्ष प्रेमा महामन्त्री चुनी गयी ।

इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार मजदूर विरोधी नीतियों को लागू कर रही है जिससे मजदूरों को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है ,आज महंगाई के कारण मजदूरों का जीना मुहाल हो गया है । उन्होंने कहा कि BOCW बोर्ड में मजदूरों के नए कार्ड अभी भी नही बन रहे है जबकि अन्य विभागों के सर्वर ठीक हो गए है । विभाग द्वारा जिन लोगो को इसकी जिम्मेदार दी गयी है वे अपना कार्य का निर्वाह ठीक से नही कर रहे है जिससे मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि देहरादून में अन्य सेंटर भी खोले जाने चाहिए । 

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवप्रसाद देवली ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि सरकार बोर्ड द्वारा जो भी सहायता दी जाती है उन्हें भाजपा के नेता, विधायक,पूर्व पार्षद द्वारा टूलकिट बतवाई जा रही है जोकि सरासर गलत है टूलकिट या अन्य सामान यूनियनों द्वारा या विभागीय अधिकारियों द्वारा बटवाई जानी चाहिए ।

सम्मेलन में मजदूरों के कार्ड बनवाने ,नवीनीकरण करने से लेकर सहायता उपलब्ध करने, टूलकिट,अन्य सुविधाये दिलवाने के लिए यूनियन को बधाई दी है ।

इस अवसर पर सीटू के अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल ,एस.एस.नेगी , रविन्द्र नौढियाल , अम्बेडकर युवक संघ के अध्य्क्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी , जिला श्री गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष उमेश कुमार , एस.एफ.आई. के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेठा , महामन्त्री हिमांशू चौहान ,अयाज अहमद , शैलेन्द्र परमार ,आदि ने विचार रखे ।

इस अवसर पर श्रमिक संघ के जिला कार्यकारिणी के चुनाव भी सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष सोनू कुमार ,सविता , महामन्त्री श्रीमती प्रेमा , कोषाध्यक्ष किरण , सचिव मनीष कुमार , मीना मवाल , सदस्य सबिता गुप्ता मनोज ,उषा नेगी , राजेन्द्र शर्मा , आशा चौहन आदि पदाधिकारी चुने गए।

सम्मेलन में सरोज , रविंदर रावत , मनोज नोटियाल , शिला देवी , प्रदीप गौड़ , किरण रावत , बबिता कुमारी ,अरुण कुमार , बलबीर सिंह रावत , कमल कुमार , सुरेश चंद , रवि प्रकाश , दिनेश ,जय किशोर , राजेन्द्र प्रसाद , रूपमती , सूरज सिंह , शुशीला , नन्दू राम , परविंदर कुमार , राधे श्याम , अशोक ध्यानी , सुवारी देवी , लक्ष्मी देवी , शिवलाल आदि उपस्थित थे।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *