उत्तराखंड,देहरादून। दिल्ली पब्लिक स्कूल कालागांव सहस्त्रधारा रोड़ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य वी0के0 सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 नवम्बर से स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष स्व0 एम0पी0 सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी स्मृति में एक बढ़ा कार्यक्रम ‘विविधांजलि – एक युग’ का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विविधांजलि फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत 5 नवम्बर सुबह 6.00 बजे से डीपीएस राजपुर रोड़ से डीपीएस कालागांव सहस्त्रधारा रोड़ तक साइक्लोथाॅन का आयोजन किया जाएगा, जिससे इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। कार्यक्रम के लिए जनपद अन्तर्गत सभी सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों को आमंत्रित किया जा चुका है जिसमें लगभग 30 स्कूलों के 900 छात्र छात्राऐं भाग ले रहे हैं । कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं में सभी विजेताओं को ट्राफी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि हमारे आमंत्रण का सरकारी स्कूलों से कोई खास रिस्पांस नहीं मिला लेकिन अधिकतर प्राईवेट स्कूल इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के तहत बच्चों को सांस्कृतिक,खेल तथा एकेडमिक तीनों स्तर पर अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया जाएगा।
प्रधानाचार्या वी0के0 सिंह ने बताया कि स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष स्व0 एम0पी0 सिंह की विरासत और योगदान का सम्मान करने के लिए स्कूल की ओर से व्यापार प्रयास किए जा रहे हैं। हमने सत्र 2024 – 25 से स्कालरशिप योजना की शुरुआत की है इसके तहत छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम में 85 प्रतिशत से ऊपर प्रदर्शन करने पर 30 प्रतिशत तथा 95 प्रतिशत प्रदर्शन पर 60 प्रतिशत स्कालरशिप प्रदान किया जाता है। स्कालरशिप पाठ्यक्रम,खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है और छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शन बरकरार रखने पर ही दूसरे वर्ष दिया जाता है। स्कालरशिप का सारा खर्चा फाउंडेशन द्वारा उठाया जाता है।उन्होंने पत्रकार वार्ता में उपस्थित सभी पत्रकारों से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की।