उत्तराखंड,देहरादून। देहरादून के पटेल नगर स्थित आर.बी. होम स्टे, शिवम् मार्बल, निरंजनपुर में कार्यरत अखिलेश नौडियाल की गुमशुदगी को चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पौड़ी गढ़वाल जनपद के ग्राम नौड़ी, पट्टी ढाईजुली निवासी अखिलेश के लापता होने से उसके परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है और उनका धैर्य अब जवाब देने लगा है।
बताया गया है कि अखिलेश नौडियाल (उम्र लगभग 30 वर्ष), पुत्र हृदय राम नौडियाल, 17 अप्रैल को अपनी पारिवारिक बहन की शादी में शामिल होने के लिए देहरादून से रुद्रपुर (जनपद उधम सिंह नगर) के लिए रवाना हुए थे। शाम 4 से 4:30 बजे के बीच उनकी परिजनों से फोन पर आखिरी बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने शाम तक शादी में पहुंचने की बात कही थी। उस समय उनका मोबाइल हरिद्वार लोकेशन दिखा रहा था।
हालांकि, जब वे शादी में नहीं पहुंचे और फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया, तो परिजनों को आशंका हुई। 18 अप्रैल को भी जब अखिलेश का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने देहरादून में रिश्तेदारों से संपर्क कर जानकारी जुटाने की कोशिश की। कार्यस्थल से भी जब उनकी कोई जानकारी नहीं मिली, तो उनके मामा के बेटे रामेश्वर प्रसाद ने पटेल नगर थाने के अंतर्गत बाजार पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
चार दिन की तलाश के बावजूद पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है, जिससे परिजन बेहद व्यथित हैं। अखिलेश के परिजन स्वयं भी रिश्तेदारों और परिचितों के माध्यम से लगातार तलाश में लगे हुए हैं।
परिजनों ने अखिलेश से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 7452877277 पर संपर्क करने की अपील की है।