चुनाव प्रचार के दौरान बोले करन माहरा भाजपा ने भगवान शंकर जी के ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के अस्तित्व के साथ की छेड़छाड़

Share on Social Media

उत्तराखण्ड,केदारनाथ। प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी  मनोज रावत के समर्थन में भौसाल, डोबा, चौंड, रूमसी, चमेली, दुयला में नुक्कड सभाओं के माध्यम से चुनाव प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे। सायंकाल  कमसाल, जगोठ, पिल्लू, जहंगी, धार, गुगली, कलाकोट बाजगडू, एवं तोन्दल में जनसम्पर्क एवं चुनावी सभाओं कर लोगों से पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष 6 नवम्बर से केदारनाथ विधानसभा के चुनावी भ्रमण पर हैं। इसी के तरह वृहस्पतिवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों में पार्टी प्रत्याशी रावत के पक्ष में चुनाव प्रचार कर स्थानीय जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अपने चुनावी संबोधनों में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है जबकि भाजपा सरकारी तंत्र का उपयोग कर झूठे वादों तथा धर्म के नाम पर चुनाव लड रही है। भाजपा ने भगवान शंकर जी के ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के अस्तित्व के साथ छेडछाड़ करने तथा दान में मिले 230 किलो सोने को भी नहीं छोड़ा।

उन्होंने कहा कि महिला अपराध मे भाजपा प्रत्याशी एक भी शब्द नहीं बोले। आज बेरोजगारों की आशाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है। ईडी, सीबीआई जैसी देश की संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केदारनाथ विधानसभा के सौड़भट्ट गाँव, चन्द्रापुरी, भटवाडी सुनार, फेगू, नागजगई आदि अनेक गांवों में नुक्कड सभाओं के माध्यम से श्री मनोज रावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फाटा, त्रिजुगीनारायण एवं गुप्तकाशी मुख्य बाजार में जनसम्पर्क एवं पदयात्रा के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता भाजपा की छद्म नीति को समझ चुकी है तथा कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा जनता का अपार समर्थन स्प्ष्ट संकेत दे रहा है कि इस बार केदार विरोधी भाजपा की हार तय हो गई है।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *