देहरादून। राठ जनविकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह गुसाईं की अध्यक्षता में शताब्दी एन्क्लेव, जोगीवाला में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले समिति के रजत जयंती समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा करना रहा।
बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों एवं आमंत्रित सदस्यों ने आपसी विचार-विमर्श करते हुए यह निर्णय लिया कि समिति का रजत जयंती समारोह दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में भव्य एवं गरिमामय रूप से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न दायित्वों का स्पष्ट रूप से निर्धारण किया गया।
समारोह के सुचारु आयोजन के लिए बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से, सांस्कृतिक समिति,स्वागत समिति, भोजन व्यवस्था समिति, परिवहन समिति सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं से संबंधित समितियाँ शामिल हैं। सभी समितियों को अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए, ताकि कार्यक्रम को यादगार बनाया जा सके।इस अवसर पर समिति की बहुप्रतीक्षित पत्रिका ‘राठ बयार ‘ के विमोचन सम्बंधित तैयारियां का जायजा लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से समिति का प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘राठ गौरव’ सम्मान के लिए माननीय कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने समर्थन प्रदान किया।
बैठक के अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी सदस्यों से आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलानन्द घनशाला, कोषाध्यक्ष अशोक रावत, महासचिव पुरुषोत्तम ममगाईं, सहसचिव राजेन्द्र गुसाईं, प्रकाश सचिव जसपाल गुसाईं सहित धन सिंह गुसाईं, आनन्द सिंह रावत, सोहन सिंह गुसाईं, आर.पी. खंकरियाल, प्रेम बल्लभ गोदियाल, मनबीर सिंह गुसाईं एवं कृपाल सिंह टम्टा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
