देहरादून(जिला सूचना विभाग)। देवभूमि उत्तराखंड अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस ऐतिहासिक एवं गौरवशाली अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित रजत जयंती समारोह में महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रदेश की संस्कृति, संघर्ष और विकास यात्रा को प्रदर्शित करने वाले इस आयोजन की तैयारियाँ तेज हो गई हैं।
रजत जयंती समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी मजिस्ट्रेट और संबंधित विभागों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के स्वागत, सुरक्षा तथा आवागमन से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित रूट चार्ट के अनुसार राज्य आंदोलन के संघर्ष, लोक संस्कृति की जीवंत ध्वनि और आधुनिक विकास उपलब्धियों की झलक प्रभावी रूप से प्रदर्शित की जाए। सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारियाँ माइक्रो लेवल पर तय की जाएं। प्रत्येक सेक्टर में प्रभारी अधिकारी नामित कर तत्काल ड्यूटी आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सभी स्तरों पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चिकित्सकीय टीम के साथ एंबुलेंस सेवाएँ भी उपलब्ध रहेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्य पंडाल, मंच, वीआईपी एवं आम दर्शकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, जलपान, पार्किंग, प्रवेश व निकास मार्ग आदि की व्यवस्था समयबद्ध रूप से पूर्ण हो। साथ ही, कंट्रोल रूम स्थापित कर 24 घंटे राजस्व उप-निरीक्षक की टीम तैयार रखी जाए। लोनिवि को स्थल का डिजाइन एवं लेआउट तैयार करने तथा उसका सेफ्टी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम में अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में नागरिक आएंगे, इसलिए आवास, परिवहन और समन्वय की व्यवस्था समय रहते पूरी कर ली जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के. के. मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम सदर हरिगिरी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
