देहरादून (सूचना विभाग)। देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह मे प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे एवं सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने गुरुवार देर शाम एफआरआई परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने सभी तैयारियों को समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मुख्य पंडाल, मंच डिज़ाइन एवं लेआउट को लेकर अभियंताओं से विस्तारपूर्वक चर्चा की। साथ ही वीआईपी, वीवीआईपी तथा आमजन के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश एवं निकासी मार्ग आदि की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी, सहायक निदेशक बद्री चंद नेगी, व्यवस्था अधिकारी रामपाल रावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
