कांग्रेस भवन में गणेश गोदियाल ने संभाला प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

Share on Social Media

कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह, एयरपोर्ट से कांग्रेस भवन तक विशाल जुलूस

देहरादून। नवनियुक्त उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रविवार को देहरादून स्थित कांग्रेस भवन, राजपुर रोड में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। इस ऐतिहासिक अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था

सुबह लगभग 8 बजे से ही प्रदेश के कोने-कोने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम देहरादून पहुंचना शुरू हो गया। अलग-अलग जिलों से आए कार्यकर्ता जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जत्थों में पहुंचकर नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने को तैयार दिखे।

करीब 10:30 बजे जैसे ही गणेश गोदियाल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, सह-प्रभारी गुरदीप सिंह सप्पल तथा अन्य नेताओं के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकले, कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर में लगभग एक घंटे तक स्वागत कार्यक्रम चलता रहा।

इसके बाद जुलूस के रूप में रवाना हुई स्वागत रैली भानियावाला, डोईवाला, हरावाला, धर्मपुर, आराघर चौक होते हुए करीब 1:30 – 2:00 बजे कांग्रेस भवन पहुंची।

कांग्रेस भवन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, वरिष्ठ नेता प्रसाद नैथानी सहित कई दिग्गज नेताओं ने गणेश गोदियाल का स्वागत किया।

अपने संबोधन में गोदियाल ने कहा:

“कांग्रेस का देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने संविधान निर्माण और लोकतंत्र की स्थापना में ऐतिहासिक भूमिका निभाई। गांधी-नेहरू के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

उन्होंने कहा कि आज विपक्ष सत्ता में भले ही है, लेकिन आज़ादी के आंदोलन में उनके नेताओं की भूमिका से देश अनभिज्ञ है।

गणेश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी को एकजुट होकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा:जनता महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी और भुखमरी से परेशान हैराज्य में भ्रष्टाचार, पेपर लीक, अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे मामलों में सत्ता पक्ष के लोग संलिप्त रहेयुवा अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं और उन पर लाठीचार्ज किया जा रहा है

उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, हरक सिंह रावत, भुवन कापड़ी समेत अन्य नेताओं ने भी मंच से भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए और जनता से भाजपा के छलावे से सावधान रहने की अपील क

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान दोबारा मिलने के बाद गणेश गोदियाल का यह पहला शक्ति प्रदर्शन बेहद भीड़भाड़ और जोशीले माहौल में संपन्न हुआ, जिसने आने वाले दिनों में कांग्रेस की सक्रियता और संगठनात्मक मजबूती के संकेत दे दिए हैं।

कार्यक्रम में तमाम बड़े नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर एकता का संदेश देता।

 

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *