जिले के पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाएं गृहकर में छूट हेतु 26 नवम्बर से कर सकते हैं आवेदन

Share on Social Media

देहरादून(सूचना विभाग)। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी करनाल ओमप्रकाश पासवान (से नि)  ने अवगत कराया है कि देहरादून जिले के सशस्त्र सेनाओं के हवलदार एवं समकक्ष रैंक तक के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवायें, जो नगर निगम / नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में स्वयं के मकान में निवास कर रहे हैं, को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2025-2026 के गृहकर में छूट हेतु आवेदन पत्र  26 नवम्बर 2025 से निशुल्क वितरित और जमा किये जायेगें एवं अन्तिम तिथि 15 मार्च 2026 है। आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देहरादून से प्राप्त करें और विधिवत पूर्ण आवेदन पत्र, शपथ पत्र के साथ जमा कर सकते है, जिस हेतु मूल डिस्चार्ज बुक, मूल पहचान पत्र और पिछले साल छूट का आवेदन पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक हैं। उन्होंने अवगत कराया कि उक्त समयोपरान्त किसी भी आवेदन और अनुरोध पर विचार नही किया जाएगा

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *