देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून आईएसबीटी के हालिया औचक निरीक्षण का सकारात्मक प्रभाव अब बस अड्डे की व्यवस्थाओं में साफ दिखाई देने लगा है। निरीक्षण के बाद दिए गए कड़े निर्देशों के परिणामस्वरूप आईएसबीटी परिसर में सफाई व्यवस्था, यात्री सुविधाओं, टिकट काउंटर प्रबंधन, रूट संचालन और सुरक्षा प्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यात्री और स्थानीय दुकानदार इस बदलाव से राहत महसूस कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद बस स्टेशन में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। यात्री सूचना बोर्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय किया गया है, जबकि सिक्योरिटी गार्ड प्लेटफॉर्म पर नियमित चेकिंग करते नजर आ रहे हैं। पार्किंग व्यवस्था भी अब अधिक व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है।
बसों, सफाई कर्मचारियों और अन्य सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। बड़े साइन बोर्ड लगाने, प्लेटफॉर्म पर पत्थरों के पुनर्निर्माण और परिसर में नई सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं। आगामी दिनों में यात्रियों को नए प्लेटफॉर्म की सुविधा भी उपलब्ध होने लगेगी।
स्थानीय दुकानदार सचिन रतूड़ी के अनुसार, “मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद सफाई व्यवस्था और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। स्वच्छ पेयजल और साफ-सुथरे शौचालयों की उपलब्धता से यात्रियों को काफी राहत मिली है।”
वहीं आगरा से आए यात्री मोहित बघेल ने बताया कि, “उत्तराखंड अपने धार्मिक महत्व के साथ-साथ अब अपनी बेहतर व्यवस्थाओं के कारण भी मिसाल पेश कर रहा है। बस स्टेशन में भोजन, पेयजल, शौचालय और एटीएम की सभी सुविधाएँ व्यवस्थित रूप से उपलब्ध हैं।”
आईएसबीटी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर केशवानंद गुवाड़ी ने बताया कि परिसर की सड़क निर्माण हेतु टेंडर जारी हो चुका है और मुख्यमंत्री की स्वच्छ और शुभ यात्रा की परिकल्पना आईएसबीटी की बदलती तस्वीर में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
