देहरादून (जिला सूचना विभाग)। मुख्यमंत्री की “जनमन सर्वप्रथम” नीति के अंतर्गत जिला प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं जनमानस की सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील रुख अपनाए हुए हैं।


इसी क्रम में, कैनाल रोड पर जल संस्थान द्वारा तथा माता मंदिर रोड पर गेल एवं यूपीसीएल द्वारा चल रहे निर्माण कार्यों में लापरवाही और मानकों के उल्लंघन पाए जाने पर, संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही, अनुमति शर्तों के उल्लंघन के कारण इन तीनों एजेंसियों को तीन माह के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इस अवधि में उन्हें किसी भी नए कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी।
निर्माण कार्यों के लिए एजेंसियों को सशर्त अनुमति दी गई थी, जिसमें जनसुरक्षा के पूर्ण प्रबंध करने की बाध्यता थी। लेकिन जांच में पाया गया कि कार्यों के दौरान नियमों की अनदेखी की गई, जिससे आमजन को भारी असुविधा और दुर्घटनाओं की आशंका उत्पन्न हो गई थी। स्थानीय निवासियों द्वारा भी इस लापरवाही को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया था।
नियमों के विरुद्ध राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सड़क मार्ग पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र बनाने और जनसुरक्षा को खतरे में डालने के गंभीर आरोपों के तहत संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों पर कठोर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास कार्यों के दौरान सभी एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि कार्यों के बाद निर्माण सामग्री व मलबा पूरी तरह हटाया जाए और सड़क को समतल कर, मानक अनुरूप बहाल किया जाए।
विशेष रूप से कैनाल रोड पर जल संस्थान और माता मंदिर रोड पर गेल व यूपीसीएल द्वारा की गई खुदाई के बाद सड़क पर मलबा छोड़ने, समतलीकरण न करने और रात्रिकालीन कार्यों में सुरक्षा मानकों की अवहेलना करने के कारण यह कार्यवाही की गई है।
डीएम सविन बंसल ने पुनः दोहराया कि “जनसुरक्षा सर्वोपरि है और जो भी एजेंसियां या व्यक्ति इसकी अनदेखी करेंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।