देहरादून, 20 मई 2025 (सू.वि.) — राशन कार्ड न बनने से परेशान विधवा महिला शकुंतला दत्त शर्मा, निवासी प्रभु कॉलोनी, चन्द्रबनी, देहरादून, मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। उन्होंने आंखों में आंसू लिए अपनी व्यथा जिलाधिकारी को सुनाई। महिला ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है और उनकी कोई संतान भी नहीं है। कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक उनका राशन कार्ड नहीं बन सका था, जिससे वृद्धावस्था पेंशन भी अटकी हुई थी।
महिला की बात सुनकर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक को बुलाया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर महिला का राशन कार्ड तुरंत जारी करने के निर्देश दिए। डीएम के आश्वासन और तत्पर कार्रवाई से महिला भावुक हो गई और खुशी-खुशी कार्यालय से लौटी।
कुछ ही देर में पूर्ति निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत महिला का राशन कार्ड बना दिया गया है। इसके साथ ही अब उनकी पेंशन संबंधी समस्या भी हल हो गई है।
शकुंतला दत्त शर्मा ने जिलाधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब उन्हें राहत महसूस हो रही है और वे सरकार की इस मदद के लिए आभारी हैं।