देहरादून में जिला टीबी फोरम की बैठक, अधिक निक्षय मित्र बनाकर टीबी मुक्त करने पर जोर

Share on Social Media

देहरादून(जिला सूचना विभाग)।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जिला टीबी फोरम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देते हुए जिले को टीबी मुक्त बनाने हेतु ठोस कार्ययोजना के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन स्वेच्छा से टीबी मरीजों को पोषण, दवा और आजीविका संबंधी सहायता देने के लिए निक्षय मित्र बन सकता है। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा जिले के सभी निजी अस्पतालों एवं संस्थाओं को अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने कहा कि अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाए जाएं ताकि जिले को जल्द से जल्द टीबी मुक्त किया जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कम से कम एक टीबी मरीज को गोद लेने का आह्वान किया और स्वयं भी किसी मरीज को गोद लेने की घोषणा की।

बैठक के दौरान टीबी का सफल उपचार कराने और कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान देने पर टीबी चैंपियंस कविता, कल्पना, मीनाक्षी, नेहा और आयुष ममगाई को सम्मानित किया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने जानकारी दी कि मरीजों को मुफ्त इलाज व पोषण दिया जाता है। निक्षय पोषण योजना के तहत मरीजों को उपचार के दौरान प्रति माह ₹1000 तथा उपचार पूर्ण होने पर ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। देहरादून में 5160 मरीजों के लक्ष्य के विरुद्ध 6408 मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया गया है। जिले की 3.86 लाख जनसंख्या को वनरेबल श्रेणी में चिन्हित किया गया है। वर्तमान में 1764 निक्षय मित्र सक्रिय हैं और 401 पंचायतों में से 184 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला टीबी फोरम का गठन किया गया है, जिसमें विभागीय अधिकारियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं व अधिवक्ताओं को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में 190 से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर होने के बावजूद केवल 14 निजी संस्थानों से ही टीबी उन्मूलन की जानकारी प्राप्त हो रही है। सभी निजी अस्पतालों एवं संस्थानों को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डॉ. एम.के. वर्मा (जिला क्षय रोग अधिकारी), प्रोसेस मैनेजर साकेत वासुदेव, एमआरडी मनजीत सिंह, इम्पेक्ट इंडिया टीबी चैंपियन नेहा, मनीष प्रजापति, मीनाक्षी, कल्पना, आयुष, कविता समेत ओएनजीसी, मैक्स, सिनर्जी सहित विभिन्न संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

 

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *