देहरादून (जिला सूचना कार्यालय)। वृहस्पतिवार को उप नगर आयुक्त नगर निगम गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के निरीक्षण तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टि का भण्डारण,व्यापार,उपयोग करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। शहर के अन्तर्गत 97 व्यक्त्यिों का चालाना काटते हुए कुल रू0 24,600.00 का अर्थदण्ड वसूला गया है। इसके अतिरिक्त 09.10.2024 को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर सिल्वर सिटी का रू0 50,000.00 का चालान काटा गया।
उप नगर आयुक्त नगर निगम ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डोर टू डोर कूड़ा एकत्रिकरण व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मै0 इकॉन वाटरग्रेस वेस्ट मैनेजमेन्ट सर्विस प्रा0लि0 द्वारा आवंटित वार्डों में 88 प्रतिशत रूट कवरेज करने की दशा में उनके मासिक बिल से रू0 18,293.00 (अट्ठारह हजार दो सौ तिरानबे रूपये मात्र) की कटौती की जायेगी। इसके अतिरिक्त मै0 सनलाईट वेस्ट मेेनेजमेन्ट प्रा0लि0 तथा मै0 इकॉन वेस्ट मेेनेजमेन्ट सॉल्यूशन्स प्रा0लि0 पर के वाहनों की कार्य से अनुपस्थित,कार्मिकों के द्वारा वर्दी एवं आई कार्ड न पहनने पर क्रमशः रू0 500.00 तथा रू0 3,150.00 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया।