देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखण्ड प्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत हो चुकी है। अभियान के तहत विभिन्न जनपदों में केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक पार्टी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया में जुट गए हैं।
प्रदेश महामंत्री संगठन एवं प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य विजय सारस्वत ने जानकारी दी कि बागेश्वर, चम्पावत, रुढ़की महानगर, देहरादून महानगर, देवप्रयाग, हरिद्वार महानगर, हरिद्वार ग्रामीण, कोटद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, परवादून, पछवादून, पौड़ी, रानीखेत, रुद्रप्रयाग, रुढ़की ग्रामीण, काशीपुर, रुद्रपुर एवं ऊधमसिंह नगर जिलों में संगठन सृजन अभियान की बैठकें प्रारम्भ हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी (पुरोला), डीडीहाट एवं टिहरी गढ़वाल में कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। मौसम साफ होते ही वहां भी अभियान पुनः प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
विजय सारस्वत ने कहा कि जिन जनपदों और महानगरों में संगठन सक्रिय है, उन्हें दोबारा कार्य करने का अवसर दिया जाएगा, जबकि जहां संगठन निष्क्रिय पड़ा है वहां नए कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देशानुसार, संगठन को जेबी संगठन की छवि से बाहर निकालने की कवायद की जा रही है। इसमें पार्टी के प्रति निष्ठा और योगदान को सर्वोपरी रखते हुए, अनुशासित और निष्ठावान कांग्रेसजनों को प्राथमिकता दी जाएगी। सारस्वत ने विश्वास जताया कि इस अभियान के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।