कांग्रेस 30 अप्रैल को देहरादून में करेगी ‘संविधान बचाओ रैली’, संगठनात्मक तैयारियों पर हुई अहम बैठक

Share on Social Media

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 30 अप्रैल को कांग्रेस एक विशाल ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन करने जा रही है। यह रैली केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की संविधान विरोधी नीतियों और जनविरोधी रवैए के खिलाफ जनजागरूकता और विरोध का माध्यम बनेगी।

इस रैली के आयोजन की योजना आज प्रदेश कांग्रेस की उच्च स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में बनाई गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने की। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया, जबकि सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत पार्टी के तमाम प्रमुख नेता मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन व प्रशासन) सूर्यकांत धस्माना ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह रैली भाजपा द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और विपक्ष की आवाज दबाने की साजिशों के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा जन आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जांच एजेंसियों को हथियार बनाकर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, जिसे जनता के बीच उजागर करने का समय आ गया है।

बैठक में कुमारी सैलजा ने ईडी कार्यालय के घेराव और प्रदेश भर में हुए सफल प्रदर्शनों के लिए पार्टी नेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी एकता और समर्पण से कांग्रेस 2027 के विधानसभा चुनावों में सत्ता में वापसी कर सकती है।

सीडब्ल्यूसी सदस्य सरदार गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि कांग्रेस के ‘न्याय पथ संकल्प’ प्रस्ताव से भाजपा बौखलाई हुई है और इसी घबराहट में झूठे आरोपों के आधार पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की चार्जशीट दाखिल की गई है।

बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि संविधान बचाओ अभियान को प्रदेश के प्रत्येक कोने तक पहुंचाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस विधायकों द्वारा सभी जिलों में अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया जाएगा। प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल ने भी सभी कार्यकर्ताओं से रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।

कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने सुझाव दिया कि देहरादून के बाद हल्द्वानी में भी इसी प्रकार की रैली आयोजित की जानी चाहिए।

बैठक में डॉ. हरक सिंह रावत, वीरेंद्र रावत, जोत सिंह गुंसोला, ममता राकेश, विक्रम सिंह नेगी, रवि बहादुर, रंजीत रावत, ज्योति रौतेला, सुमित भुल्लर, विकास नेगी, हेमा पुरोहित, मदन लाल, व विधायक तिलकराज बेहड़ (जूम के माध्यम से) सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रैली में प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

 

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *