देहरादून। लगातार बढ़ते सोने के दाम ने विवाह और अन्य मांगलिक आयोजनों की तैयारियों में जुटे लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जिन लोगों ने पहले ही एडवांस बुकिंग कर रखी थी, उन्हें कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन जो अब बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं, वे दाम सुनकर हैरान और परेशान हैं।
ऐसे ग्राहक अब खरीदारी से ज्यादा ज्वेलर्स से यह पूछते नजर आ रहे हैं कि कब दाम कम हो सकते हैं। दूसरी ओर, दुकानदारों का कहना है कि फिलहाल दामों में गिरावट की संभावना कम है और आने वाले दिनों में कीमतें और भी बढ़ सकती हैं।