31
Oct
विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज यानी 31 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो गई है। चमोली जिले में स्थित इस विश्व धरोहर में इस साल पर्यटकों से अच्छी आमद हासिल हुई। इस साल अभी तक घाटी में करीब 19, हजार 436 पर्यटक पहुंचे, जिसमें 330 विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। इससे पार्क प्रशासन को 39 लाख 39 हजार 250 रुपये की आय प्राप्त हुई है। विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज बृहस्पतिवार (31 अक्तूबर) को शीतकाल के लिए बंद कर दी गई है। बता दें कि इस साल वन्य जीव सुरक्षा को देखते हुए शीतकाल में वैली में…