विगत छः वर्षों के कार्य के आधार पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है बीना रतूड़ी

Share on Social Media

देहरादून। नगर निगम वार्ड नंबर 93 आर्केडिया -2 से निर्दलीय प्रत्याशी बीना रतूड़ी अपने पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों को अपनी जीत का मुख्य आधार मान रही है। गोरखपुर चौक स्थित अपने चुनाव कार्यालय में भेंट वार्ता के दौरान वह काफी उत्साहित नजर आयी। क़रीब 17000 वोटरों के वार्ड में गढ़वाली ,कुमाऊनी,देशी,मुस्लिम तथा विभिन्न जाति वर्गों में अपनी अच्छी खासी पकड़ का श्रेय वह अपने किए गए कार्यों को देती है।

वार्ता के दौरान भाजपा से टिकट न मिलने को वह किसी बाहरी नेता का हस्तक्षेप मान रही है। उनका कहना है हमारे वार्ड में करीब 17000 की वोटर संख्या है जिसमें अकेले बणोंवाला क्षेत्र में 16000 मतदाता हैं लेकिन मात्र 1000 मतदाता वाले क्षेत्र से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है।अगर भाजपा किसी भी सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट देती तो मेरे लड़ने का सवाल ही नहीं था लेकिन पार्टी ने क्षेत्र में अपरिचित व्यक्ति को टिकट दिया इस लिए कार्यकर्ताओं के कहने पर मैंने स्वतन्त्र प्रत्यशी के रूप में लड़ने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि मैंने अपने छः साल के कार्यकाल में 3000 हजार स्ट्रीट लाइट,400 विधवा, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन,200 से अधिक आयुष्मान कार्ड,500 परिवारों के नए राशनकार्ड,100 गरीब कन्याओं को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के आम गरीब जनता से जुड़े कार्य किए हैं। बाकी के कार्यों में बिजली,आवास योजना,राशन वितरण,जल आपूर्ति, पार्क निमार्ण, महिला उत्थान , सड़क निर्माण, साफ-सफाई आदि के बहुत सारे कार्यों की बदौलत ही मुझे जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगामी 23 जनवरी को जनता मेरे चुनाव निशान “केतली”पर मोहर लगाकर मुझे भारी मतों से विजय बनाएगी।

वार्ता के दौरान कार्यालय में भगवती प्रसाद रतूड़ी, विपिन रतूड़ी, गंगा सिंह, गोविंद सिंह, ध्यानचंद,संगीता,दिनी रावत, जितेंद्र बिष्ट, नरेंद्र रावत आदि काफी संख्या के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *