देहरादून। आंचल डेयरी में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले कर्मचारी राजीव कुमार के उत्पीड़न के विरोध में उनकी पत्नी श्रीमती अंजना कौर की भूख हड़ताल आज सातवें दिन भी जारी रही। प्रशासन की चुप्पी और उदासीनता से श्रीमती कौर की जान पर बन आई है।इस बीच, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) ने उनके इस संघर्ष को अपना समर्थन दिया। आज धरने पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, अभिषेक भंडारी, अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष दिलेराम रवि, और कोषाध्यक्ष मनीष कुमार उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने प्रशासन से मांग की कि राजीव कुमार के खिलाफ की जा रही उत्पीड़न की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो।
उन्होंने श्रीमती अंजना कौर को भरोसा दिलाया कि उनका यह संघर्ष बेकार नहीं जाएगा और वे हर स्तर पर उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर राजेश कुमार, अशोक कुमार, अनामिका, शिवम्, सन्नी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।