देहरादून। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद देहरादून के निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों हेतु साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने सेंट थॉमस स्कूल, देहरादून से किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. शर्मा ने कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को आयरन की गुलाबी गोली और कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को नीली गोली खिलाकर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने बच्चों को एनीमिया के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए संतुलित आहार अपनाने की सलाह दी तथा जंक फूड से दूरी बनाने पर विशेष जोर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एनीमिया से बचाव के लिए पौष्टिक भोजन, हरी पत्तेदार सब्जियों, फल तथा आयरन युक्त आहार का सेवन आवश्यक है। इस अवसर पर जनपद के सभी निजी विद्यालयों में भी एक साथ साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड कार्यक्रम की शुरुआत की गई।