देहरादून। राजकीय पेंशनर संगठन बालावाला की शाखा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर महोत्सव वैंन्किट हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय पेंशनर संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र कृषाली तथा संरक्षण आर. एस. परिहार ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और शिक्षकों के योगदान को नमन करते हुए विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
वक्ताओं ने शिक्षकों की महत्ता, उनके योगदान और समाज निर्माण में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का संचार ही नहीं करते, बल्कि वे संस्कार, मूल्य और जीवन जीने की दिशा भी देते हैं।
इस अवसर पर महान शिक्षकों और महापुरुषों के उदाहरण देकर शिक्षक–शिष्य संबंध की गरिमा को रेखांकित किया, तथा नई पीढ़ी को बेहतर नागरिक बनाने में शिक्षकों की जिम्मेदारी पर जोर दिया। पूरे समारोह में शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना झलकती रही।
कार्यक्रम में पार्वती जोशी अध्यक्ष बालावाला शाखा की ओर से अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के साथ उपस्थित गुरू जनों का शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सचिव चंद्रप्रकाश,मोहन सिंह रावत, शाखा कोषाध्यक्ष शोभा पांडे, योगाचार्य पुष्पा गोसाईं, डॉ रूचि कपरवान, डॉ संगीता बग्गा, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जयपाल सिंह रावत व ज्योति कुनियाल ने संयुक्त रूप से किया।