मनरेगा की आत्मा पर हमला और अंकिता भंडारी को न्याय की लड़ाई—कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी : कुमारी सैलजा

Share on Social Media

देहरादून। उत्तराखंड दौरे के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा की आत्मा को समाप्त करने पर आमादा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल नाम बदलने का मामला नहीं है, बल्कि श्रमिकों के कानूनी अधिकारों को खत्म करने की साजिश है।

कुमारी सैलजा ने बताया कि आज प्रदेश की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें मनरेगा और अंकिता भंडारी हत्याकांड सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि मनरेगा एक मांग-आधारित रोजगार गारंटी कानून था, जिसमें काम देना सरकार की बाध्यता थी। नए कानून के जरिए इसे आपूर्ति-आधारित योजना में बदला जा रहा है, जहां रोजगार की उपलब्धता केंद्र सरकार के बजट और तय मापदंडों पर निर्भर होगी। इससे ग्राम प्रधानों के अधिकार समाप्त होंगे और विकेंद्रीकरण की मूल भावना खत्म हो जाएगी।

कुमारी सैलजा ने बताया कि पहले श्रम लागत का लगभग 90 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार वहन करती थी, जबकि नए प्रावधानों में अधिकांश राज्यों के लिए यह अनुपात 60:40 कर दिया गया है (पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के लिए 90:10)। इससे राज्यों पर भारी वित्तीय बोझ पड़ेगा और वे रोजगार उपलब्ध कराने से हतोत्साहित होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि नया कानून राज्यों को चरम कृषि मौसम के दौरान 60 दिनों तक काम रोकने की अनुमति देता है, जिससे मजदूरों की सौदेबाजी की शक्ति कमजोर होगी और वे जमींदारों पर निर्भर होने को मजबूर होंगे।

“पहले यह रोजगार गारंटी योजना थी, अब यह रोजगार न मिलने की गारंटी बनती जा रही है,” उन्होंने कहा कि इन बदलावों के विरोध में कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आंदोलन करेगी। इसके तहत10 जनवरी को जिलेवार प्रेस वार्ताएं,11 जनवरी को गांधी जी या बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष धरना,तथा 12 जनवरी से 29 फरवरी तक पंचायत स्तर पर चरणबद्ध चौपालों का आयोजन किया जाएगा।मनरेगा की कमियों को उजागर करने के लिए ड्राफ्ट व पंपलेट तैयार कर उन्हें स्थानीय भाषाओं में जनता तक पहुंचाया जाएगा।

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बोलते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि नए खुलासों से पूरा देश स्तब्ध और आक्रोशित है। उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की जांच उच्चतम न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। जब तक इसकी घोषणा नहीं होती, कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

पत्रकार वार्ता का संचालन पूर्व मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि ने किया।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल व करण माहरा, सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा व मनोज यादव, विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, डॉ. हरक सिंह रावत, विधायक ममता राकेश, मनोज तिवारी, विक्रम सिंह नेगी सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *