राठ जनविकास समिति का 25वां स्थापना दिवस (रजत जयंती) समारोह धूमधाम से सम्पन्न

Share on Social Media

उत्तराखंड, देहरादून। राठ जनविकास समिति का 25वां स्थापना दिवस एवं रजत जयंती समारोह दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खचाखच भरे प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर समिति की सांस्कृतिक टीम ने मांगल गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से समारोह से जुड़े और राठ क्षेत्र के प्रवासी परिवारों को संबोधित किया। उन्होंने रजत जयंती वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए राठ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई तथा क्षेत्रीय विकास कार्यों में सभी के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) गुलाब सिंह रावत ने समिति के प्रारंभिक दिनों को याद करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों और कम सदस्यों के बावजूद समिति ने बड़े जोश और जज्बे के साथ कार्य किया। उन्होंने वर्तमान में 14 परिवारों के बड़े समूह के बावजूद सक्रियता में आई कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसमें सुधार की आवश्यकता बताई।

समिति के अध्यक्ष मेहरबान सिंह गुसाईं ने स्वागत भाषण में समिति के 25 वर्षों के उतार-चढ़ाव भरे सफर को याद किया। उन्होंने कहा कि समिति ने सीमित संसाधनों के बावजूद राठ क्षेत्र के परिवारों को संगठित कर एकता, सद्भाव और सहिष्णुता की भावना को सशक्त किया है। समिति द्वारा दुर्गम एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करना, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देना तथा उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति एवं तीज-त्योहारों से नई पीढ़ी को परिचित कराने जैसे अनेक सराहनीय कार्य किए गए हैं।

समिति के महासचिव पुरुषोत्तम ममगाईं ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए राठ भवन निर्माण हेतु सभी से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मातवर सिंह रावत ने राठ भवन के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ. आर. के. पंत ने भी समिति के कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की।

समारोह में समिति की पत्रिका “राठ बयार” का विमोचन किया गया, जिसका संयुक्त संपादन रामप्रकाश खंकरियाल एवं जसपाल गुसाईं द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राठ क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विशिष्ट योगदान के लिए कुमारी दीपिका कण्डारी, डॉ. अंजलि गुसाईं, कैप्टन गोविंद सिंह रावत, आनंद सिंह रावत तथा कोषाध्यक्ष अशोक रावत को सम्मानित किया गया। समिति का विशिष्ट सम्मान “राठ गौरव” कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को प्रदान किया गया, जिसे उनके प्रतिनिधि श्री मातवर सिंह रावत ने ग्रहण किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार कुलानंद घनशाला कृत गढ़वाली रामलीला के कलाकारों ने अपनी सशक्त प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया और खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन स्वयं कुलानंद घनशाला ने किया, जबकि समापन सांस्कृतिक सचिव श्रीमती तारकेश्वरी भंडारी द्वारा किया गया।

समारोह में पद्मश्री कन्हैयालाल, पूर्व अध्यक्ष शेखरानंद रतूड़ी, पोखरियाल, कोषाध्यक्ष अशोक रावत, संगठन सचिव गोविंद सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, मातवर सिंह कण्डारी, महेश खंकरियाल, चक्रधर खंकरियाल, कमल रतूड़ी, राजेन्द्र सिंह गुसाईं, विक्रम सिंह कण्डारी, सोहन सिंह, हरि प्रसाद गोदियाल, बीना रतूड़ी, सरिता भट्ट, कृपाल सिंह टम्टा, रेखा रावत, मनवीर सिंह गुसाईं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *