प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत डोईवाला में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

Share on Social Media

देहरादून (सूचना विभाग)। सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत विकासखंड डोईवाला के राजकीय इंटर कॉलेज दुधली में सोमवार को एसडीएम अपर्णा ढौडियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक बृजभूषण गौरोला, प्रमुख क्षेत्र पंचायत डोईवाला, जिला अध्यक्ष भाजपा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र से जुड़ी कुल 53 समस्याएं एसडीएम के समक्ष रखी। इनमें से 15 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिविर के दौरान ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा कुल 430 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

बहुउद्देशीय शिविर में पंचायतीराज विभाग द्वारा 25 परिवार रजिस्टर की नकल, 3 जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र एवं 7 राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 35 पात्र लाभार्थियों की किसान, विधवा, दिव्यांग एवं वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग द्वारा 34, पशुपालन विभाग द्वारा 16, कृषि विभाग द्वारा 28 एवं उद्यान विभाग द्वारा 7 लाभार्थियों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की गईं। विद्युत विभाग द्वारा 6 बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया, जबकि श्रम विभाग द्वारा 5 श्रमिकों के श्रम कार्ड बनाए गए।

शिविर में प्राप्त 53 समस्याओं में से सर्वाधिक 12 समस्याएं वन विभाग से संबंधित रहीं। वहीं लोक निर्माण विभाग की सड़कों से जुड़ी 9, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की सुरक्षा दीवार एवं नहरों से संबंधित 12 तथा ग्राम्य विकास विभाग की 5 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसके अतिरिक्त पेयजल, विद्युत, राजस्व, परिवहन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से संबंधित एक-एक शिकायत दर्ज की गई। कुल 15 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष के लिए विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर न्याय पंचायत के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *