जनता दर्शन में उमड़ा जनसैलाव,130 फरियादियों ने रखी समस्याओं के समाधान की उम्मीद

Share on Social Media

देहरादून(जिला सूचना विभाग)। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित हुआ। जनता दरबार में घरेलू विवाद, भूमि विवाद,सीमांकन,सड़क डामरीकरण,सिंचाई गूल,ऋण माफी,आर्थिक सहायता,भरण-पोषण,रोजगार आदि से जुड़ी कुल 130 शिकायतें दर्ज की गईं। कई मामलों का एडीएम ने मौके पर ही निस्तारण किया,जबकि अन्य प्रकरणों को संबंधित विभागों को त्वरित एवं विधि-सम्मत कार्रवाई के निर्देशों के साथ अग्रसारित किया गया।

आमवाला निवासी बुजुर्ग विद्या देवी ने बेटे-बहू द्वारा मारपीट कर घर से निकालने की शिकायत रखी। इसी तरह शिव कॉलोनी निवासी मंगला ने पति द्वारा घर से निकालने और खर्च न देने की बात कही। दोनों मामलों में एडीएम ने एसडीएम सदर को भरण-पोषण वाद दायर करने के निर्देश दिए।

लक्ष्मण चौक निवासी बुजुर्ग महिला ने पुत्रों द्वारा मारपीट की शिकायत की, जिस पर एसएचओ कोतवाली को जांच के आदेश दिए गए। 68 वर्षीय जसपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा 14 वर्ष से दुबई में है और घर नहीं लौटता, न ही खर्च भेजता है। परिवार का भरण-पोषण कर रहे बुजुर्ग की हालत खराब होने से आर्थिक संकट बढ़ गया है। उन्होंने बेटे के विरुद्ध कार्रवाई व परिवार की सहायता की मांग की।

दिव्य विहार निवासी रेखा देवी ने बेटी की शादी हेतु आर्थिक सहायता मांगी – जांच के लिए मामला एसडीएम सदर को सौंपा गया।जवाहर कॉलोनी निवासी शमशाद व दृष्टि दिव्यांग सुरेश ने आर्थिक सहायता व रोजगार की मांग की।प्रियंका धीमान ने अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने के लिए वित्तीय मदद मांगी।मजदूर बेंचू राम ने बताया कि उनका बेटा बोल और सुन नहीं पाता। फीस जमा न कर पाने की स्थिति पर शिक्षा अधिकारी को आवश्यक सहयोग करने के निर्देश मिले।

गढ़ी कैंट में भूमाफियाओं के अवैध कब्जे पर एसडीएम सदर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश।विकासनगर नयागांव में 15 लाख की धोखाधड़ी कर भूमि रजिस्ट्री कराने के मामले में एसएचओ को विस्तृत आख्या देने को कहा गया।सिडकुल भूमि पर अवैध कब्जा व वृक्ष कटान के मामले में डीएफओ कालसी को त्वरित कार्रवाई के आदेश।सहसपुर में सिंचाई गूल बंद होने पर विभाग को तत्काल समाधान के निर्देश।

मंदाकिनी विहार (सहस्त्रधारा रोड) पर अवैध निर्माण पर एमडीडीए को कार्रवाई के आदेश।फूलेत–क्यारा मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए पीएमजीएसवाई को निर्देश।मधुर विहार में सीवर लाइन की समस्या पर पेयजल निगम को निरीक्षण करने को कहा गया।चन्द्रबनी वार्ड के कैलाशपुर मार्ग पर क्षतिग्रस्त नालियों के निर्माण हेतु लोनिवि को निर्देश।नौगांव में पानी की लाइन खराब होने पर जल निगम को सुधार करने के निर्देश।

जनता दरबार में विभिन्न विभागों के अधिकारी—एसडीएम स्मृता परमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम विनोद कुमार, उप नगर आयुक्त संतोष कुमार पांडेय, तहसीलदार विवेक राजौरी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *