देहरादून(जिला सूचना विभाग)। चन्द्रबनी निवासी प्रियंका कुकरेती, जो कठिन पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद प्रतिभा और संकल्प के साथ आगे बढ़ रही हैं, को जिला प्रशासन देहरादून द्वारा प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थान में बतौर लैब ऑफिसर नियुक्त कराया गया है। प्रियंका के पिता का वर्ष 2021 में निधन हो चुका है तथा उनका भाई दिव्यांग है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर हो गई थी।
अक्टूबर माह में प्रियंका ने अपनी माता के साथ जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात कर आर्थिक तंगी की जानकारी दी थी। इस पर जिला प्रशासन द्वारा रायफल फंड से ₹25,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई और उनकी योग्यता के अनुरूप निजी शिक्षण संस्थान में रोजगार उपलब्ध कराया गया।
नौकरी प्राप्त होने के उपरांत प्रियंका अपनी माता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं और जिलाधिकारी व उनकी टीम का धन्यवाद किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रियंका से आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा पूछी। प्रियंका की सहमति पर जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को एमटेक (M.Tech) में दाखिले के निर्देश दिए।
प्रियंका की उच्च शिक्षा हेतु आवश्यक पुस्तकों एवं फीस का व्यय जिला प्रशासन एवं संबंधित निजी संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा। आगामी सत्र में उसी संस्थान में उन्हें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश दिलाया जाएगा।
यह पहल सरकार की “शिक्षित बेटियां, सशक्त समाज” के संकल्प को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन देहरादून का महत्वपूर्ण कदम है। आर्थिक रूप से कमजोर व असहाय बालिकाओं को शिक्षा व रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिभाशाली बेटियों के कदम किसी भी परिस्थिति में रुकने नहीं दिए जाएंगे। नंदा-सुनंदा योजना के अंतर्गत अब तक लगभग ₹32 लाख की सहायता से 90 बालिकाओं की शिक्षा को पुनर्जीवित किया जा चुका है।
