उत्तराखंड कांग्रेस में दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने गणेश गोदियाल ,शहीद स्थल पर जाकर दी श्रद्धांजलि

Share on Social Media

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार नियुक्त हुए गणेश गोदियाल  ने सबसे पहले कचहरी परिसर स्थित राज्य आंदोलनकारी शहीद स्थल पहुंचकर राज्य स्थापना के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के बलिदानियों का योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा, और उनके सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प दोहराया।

श्री गोदियाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का दायित्व सौंपने के लिए कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास जताया गया है, वे उस पर खरा उतरने के लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने संगठनात्मक दृष्टि से वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह को चुनाव संचालन समिति की जिम्मेदारी और डॉ. हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति की कमान सौंपी है। गोदियाल ने कहा कि वे सब एक टीम के रूप में कठोर परिश्रम कर जनता का विश्वास जीतने और आगामी चुनावों में कांग्रेस को पुनः सत्ता में लाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर गोदियाल ने कांग्रेस के उन लाखों कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया जो लगातार दो चुनावों की हार के बाद भी पार्टी के साथ डटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि “उनका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का परिश्रम अवश्य रंग लाएगा।”

कार्यक्रम में बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला रघुबीर सिंह बिष्ट, वीरेंद्र पोखरियाल, राजेंद्र शाह, विजय प्रताप मल, अश्विनी बहुगुणा, नवीन जोशी,  राजेश चमोली मनवर सिंह रावत , संग्राम सिंह पुंडीर अनिल रावण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *