देहरादून में वकीलों का विरोध जारी: रैन बसेरा के प्रस्ताव के खिलाफ सड़क पर उतरे अधिवक्ता, चक्का जाम से ठप रही आवाजाही

Share on Social Media

देहरादून। जिला जज अदालत परिसर के सिविल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए जा रहे रैन बसेरा के प्रस्ताव के खिलाफ देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सोमवार से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

वकीलों की मांग है कि पुरानी जिला अदालत की खाली जमीन पर रैन बसेरा नहीं, बल्कि अधिवक्ताओं के लिए चेंबर का निर्माण किया जाए। इस मांग को लेकर मंगलवार को भी वकील सड़क पर उतरे और विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। रोजाना सांकेतिक रूप से सड़क जाम कर अपनी नाराजगी जता रहे वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ठोस आश्वासन नहीं मिला तो वे प्रदर्शन की अवधि और दायरा बढ़ाते रहेंगे।

सोमवार को सुबह लगभग 10:30 से 11:30 बजे तक वकीलों ने हरिद्वार रोड पर चक्का जाम किया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मंगलवार को यह अवधि बढ़ाकर दो घंटे (10:30 से 12:30 बजे तक) कर दी गई।

चक्का जाम की सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह मौके पर पहुंचे, जहां बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। विरोध के दौरान नई और पुरानी अदालत के बीच की हरिद्वार रोड पूरी तरह बंद रही, जिससे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट करना पड़ा और व्यस्त समय में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *