एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी एवं नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ “खुली जंग” अभियान के तहत निकाला मार्च

Share on Social Media

देहरादून। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बढ़ती बेरोजगारी और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ छात्र नेता हरीश जोशी के नेतृत्व में देहरादून में जोरदार प्रदर्शन और मार्च निकाला। यह कार्यक्रम “खुली जंग” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

प्रदर्शन की शुरुआत गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर की गई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स तक मार्च निकाला।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित कई कांग्रेस नेताओं ने प्रतिभाग किया।

नेताओं ने कहा कि जिस तेजी से बेरोजगारी बढ़ रही है, वह युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रही है। देश और प्रदेश की सरकारें युवाओं के सपनों और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, जिससे युवाओं का विश्वास तंत्र पर से उठता जा रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में नशे का जाल लगातार फैल रहा है। सरकार की निष्क्रियता के कारण युवा वर्ग तेजी से नशे की चपेट में आ रहा है, जबकि राज्य सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है। कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों के आसपास नशे के अवैध कारोबार का जाल फैलता जा रहा है, जिससे प्रदेश का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।

एनएसयूआई के “खुली जंग” अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे और बेरोजगारी के खिलाफ जागरूक करना है। कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित करेगी, ताकि युवाओं को संगठित कर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, शूरवीर सिंह सजवा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, वैभव सोनकर, गौरव रावत, भुवन, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, गरिमा दसौनी, श्याम सिंह चौहान, सौरभ ममगाई, ओमप्रकाश सती (बब्बन), सोनू हसन, अंकित बिष्ट, सुलेमान अली, मोहन काला, अतुल, आदित्य, पारस, प्रियांशु, निशा, मोनिका सहित सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल हुए।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *