देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा शनिवार को कांग्रेस भवन राजपुर रोड से अग्निवीर योजना के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू शुरू कर दिया है। यह अभियान पूर्व सैनिक विभाग द्वारा संचालित होगा, जिसमें हस्ताक्षर यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
अग्निवीर योजना के खिलाफ अब कांग्रेस ने सड़क पर उतरने का मन बनाया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा तथा पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शनिवार को अग्निवीर योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है और यहां नौजवानों का सपना होता है कि वे सेना में जाकर देश सेवा में अपना योगदान दे लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के उन युवाओं के सपनों पर पानी फेर दिया जिससे युवा बेहद नाराज़ और हताश है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी के सदस्य गणेश गोदियाल ने कि उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा जैसे प्रदेशों के युवाओं का मुख्य रोजगार सेना में जाना था लेकिन अग्निवीर योजना के आने अब युवाओं का मोहभंग हो चुका है। बेरोज़गारी की मार झेल रहे युवाओं को उनका हक मिले इसी बात को मध्य नज़र रखते हुए कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग ने इस यात्रा का निर्णय लिया जिसका हम सब स्वागत करते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर परिवार से कोई ना कोई व्यक्ति सेना में है और इस विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले राज्य में युवाओं का जी-तोड़ मेहनत कर सेना में जाना सपना होता था आज भाजपा सरकार की इस योजना के आने पर वो दर – दर भटकने को मजबूर हैं।
कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी (सेनि) ने बताया कि आंदोलन की शुरुआत हस्ताक्षर यात्रा से होगी।पहले चरण में गढ़वाल मंडल के कोटद्वार, लैंसडौन, दुगड्डा, बुवाखाल, सतपुली, पौड़ी और श्रीनगर तक यह यात्रा पहुंचेगी और उसके बाद पूरे उत्तराखंड में इसका आयोजन किया जाएगा।
यात्रा का उद्देश्य युवाओं तथा उनके अविभावकों को अग्निवीर योजना के दुष्परिणामों से अवगत करना तथा युवा विरोधी योजना में प्रत्येक सैनिक को पूर्व की भांति रैंक के हिसाब से सेवा में बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार पर दवाब बनाना है ताकि प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर कई पूर्व सैनिक व कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।