अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान 4 अक्टूबर से शुरू

Share on Social Media

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी 4 अक्टूबर 2025 से राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान आन्दोलन शुरू करने जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी ने बताया कि यह आन्दोलन प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के सानिध्य में पूर्व सैनिक विभाग के नेतृत्व में चलाया जाएगा।

आन्दोलन की शुरुआत 4 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे देहरादून स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (21, राजपुर रोड) से हस्ताक्षर अभियान यात्रा की शुरुआत होगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हरी झंडी दिखाकर यात्रा दल को रवाना करेंगे।यह यात्रा प्रारम्भिक चरण में गढ़वाल मंडल के विभिन्न स्थानों – कोटद्वार, लैंसडौन, दुगड्धा, बुवाखाल, सतपुली, पौड़ी और श्रीनगर तक आयोजित की जाएगी।

यात्रा का उद्देश्य

कर्नल नेगी ने कहा कि यह आन्दोलन केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध का हिस्सा है।राष्ट्र की सुरक्षा को प्रभावित करने वाली ‘अग्निपथ योजना’उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर पड़ने वाले नकारात्मक असर
इन मुद्दों पर कांग्रेस का पूर्व सैनिक विभाग व्यापक जन आन्दोलन व हस्ताक्षर अभियान चलाएगा।

कर्नल नेगी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हस्ताक्षर अभियान यात्रा के शुभारंभ में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिससे इस मिशन पर जा रहे पदाधिकारियों का मनोबल और ऊँचा हो सके।कर्नल नेगी ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे हस्ताक्षर अभियान यात्रा के शुभारंभ में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिससे इस मिशन पर जा रहे पदाधिकारियों का मनोबल और ऊँचा हो सके।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक विभाग के सूबे0 गोपाल सिंह गड़िया (प्रदेश उपाध्यक्ष – प्रशासन व कार्यालय)हवलदार बलबीर सिंह पंवार (उपाध्यक्ष)नायब सूबे राजपाल सिंह रावत नवीन खत्री उपस्थित रहे।

 

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *