देहरादून। राठ जन विकास समिति के शिष्टमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक कैबिनेट मंत्री डॉ० धन सिंह रावत के शासकीय आवास पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बैठक संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत में शिष्टमंडल ने हाल ही में राठ क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत पहुँचाने और क्षेत्र की बुनियादी व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त कराने हेतु कैबिनेट मंत्री के विशेष प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
राठ भवन निर्माण के लिए भूमि क्रय पर भी चर्चा हुई, जिसमें मंत्री ने समिति को शीघ्र भूमि क्रय करने की सलाह दी और आवश्यक धनराशि की व्यवस्था का आश्वासन दिया।
समिति के आगामी 25 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती समारोह) को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। इस अवसर के लिए मंत्री ने दून मेडिकल कॉलेज का लगभग एक हजार क्षमता वाला प्रेक्षागृह निःशुल्क उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।
लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस उपयोगी बैठक का समापन मंत्री जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। बैठक में समिति के 12 पदाधिकारी उपस्थित रहे।