मूसलाधार बारिश से शहर में जलभराव, जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर किया समाधान

Share on Social Media

देहरादून। जनपद में हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ और शहर के कई मुख्य मार्गों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) ने तुरंत कार्रवाई कर जल निकासी सुनिश्चित की।

बारिश के चलते माता मंदिर रोड तिराहा, प्रिंस चौक, जोगीवाला लेन नंबर-4 और आईटीबीपी रोड पर जलभराव की शिकायतें प्राप्त हुईं। अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) श्री के.के. मिश्रा ने बताया कि माता मंदिर रोड तिराहा पर नगर निगम ने पानी की निकासी की, जबकि प्रिंस चौक और जोगीवाला क्षेत्र में स्मार्ट सिटी टीम ने हाई-प्रेशर डी-वाटरिंग पंप की मदद से निकासी की। वहीं जीएमएस रोड होटल सनपार्क से आईटीबीपी रोड तक हुए जलभराव को सिंचाई विभाग ने डी-वाटरिंग पंप के जरिए हटाया।

जिला प्रशासन ने बताया कि बल्लूपुर चौक, पंडितवारी, सीमाद्वार, कैंट एरिया, प्रिंस चौक, आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड, 06 नंबर पुलिया, रिस्पना कैचमेंट, अधोईवाला, कांवली रोड, चंद्रबनी, आईएसबीटी, बंगाली कोठी, बंजारावाला और अर्केडिया ग्रांट जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में हाल ही में डी-वाटरिंग पंप लगाए गए हैं। इन पंपों की मदद से बरसात का पानी तेजी से निकाला जा रहा है, जिससे जलभराव की समस्या का त्वरित निस्तारण संभव हो पा रहा है।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *