देहरादून, 09 जून 2025 (सू.वि)। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 118 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकतर शिकायतें भूमि से संबंधित थीं, जबकि शेष आपसी विवाद, विद्युत, एमडीडीए, सिंचाई, परिवहन और नगर निगम आदि विभागों से जुड़ी रहीं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और शिकायतकर्ताओं को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी जाए ताकि उन्हें भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और अपने दायित्वों से विमुख न हों।
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अपर जिलाधिकारी को योजना बनाकर धरातल पर वस्तुस्थिति के अनुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।