देहरादून। ओएसिस जूनियर कप का पांचवां संस्करण सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है आज के फाइनल मुकाबलों में बालिका एवं बालक वर्ग में जोरदार खेल प्रदर्शन देखने को मिला।
बालिका वर्ग फाइनल
पहला फाइनल हिम ज्योति स्कूल और शिष्य पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें हिम ज्योति स्कूल ने 2-0 से जीत दर्ज की और चैंपियनशिप अपने नाम की।
बालक वर्ग फाइनल
यह मुकाबला दून इंटरनेशनल सिटी स्कूल और दून इंटरनेशनल रिवरसाइड स्कूल के बीच खेला गया। दून इंटरनेशनल सिटी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से विजय हासिल की।
अंडर-15 बालक टूर्नामेंट
इस वर्ग में देहरादून और आसपास की 14 टीमों ने भाग लिया।
- आगामी खिलाड़ी पुरस्कार: ईशान थापा (दून इंटरनेशनल सिटी स्कूल)
- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार: तेजस राठी (दून इंटरनेशनल रिवरसाइड स्कूल)
ओपन बालिका टूर्नामेंट
इस प्रतियोगिता में 5 विद्यालयों ने भाग लिया।
- चैंपियन: हिम ज्योति विद्यालय
- सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार: मनीषा (हिम ज्योति विद्यालय)
- आगामी खिलाड़ी पुरस्कार: ऐश्ता पुंडीर (शिष्य पब्लिक स्कूल)
निर्णायक मंडल
प्रतियोगिता का सफल संचालन निर्णायकों — प्रशांत बिष्ट, दीपक रावत, मिलन छेत्री, अजय तिवारी और प्रदीप नेगी — के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।
यह संस्करण खिलाड़ियों की प्रतिभा और खेल भावना का अद्भुत संगम रहा।