केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकारी ऐजेंसियों के दुरुपयोग का कांग्रेस ने किया विरोध

Share on Social Media

 

देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों (जैसे ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग आदि) के दुरुपयोग के विरोध में देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज देहरादून स्थित ईडी कार्यालय पर उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर एवं उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ने किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, युवा कांग्रेस प्रभारी शिवी चौहान और बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत, दोपहर 12 बजे प्रदेशभर से आए सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का घेराव किया।

युवा कांग्रेस प्रभारी शिवी चौहान ने कहा, “मोदी सरकार ने अपने 11 वर्षों के शासन में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को ठेस पहुंचाई है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान हैं, और सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने में व्यस्त है।”

युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग चिंताजनक है, जिससे इन एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ऐसे राजनीतिक प्रतिशोध की कड़ी निंदा करती है।”

प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट ‘बंटू’ ने कहा कि गांधी परिवार के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। “राहुल गांधी ही आज ऐसे नेता हैं जो निडर होकर भाजपा और आरएसएस की नीतियों का विरोध कर रहे हैं। उन्हें डराने की हर कोशिश नाकाम होगी।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस कार्यकर्ता किसी भी कीमत पर डरने या झुकने वाले नहीं हैं। यदि सरकार यह सोचती है कि वो कांग्रेस की आवाज को जेल या लाठी के डर से दबा सकती है, तो यह उसकी बहुत बड़ी गलतफहमी है। कांग्रेस सड़कों पर उतरकर हर जनविरोधी नीति का विरोध करती रहेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में रितेश क्षेत्री, नवीन रमोला, अंशुल रावत, स्वाति नेगी, मोहित मेहता, सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रियांश छाबड़ा, सुमित लोहनी, सचिन चौधरी, नितिन चंचल, शुभम चौहान, स्वयं रावत, सौरभ सेमवाल, मयंक रावत, सिद्धार्थ शर्मा, आर्यन भंडारी, नितिन नेगी सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *