आईएमए में कार्यरत वायरमैन धोबियों को निकालें जाने का मजदूर संगठनों ने किया विरोध

Share on Social Media

 

देहरादून। सीटू से सम्बद्ध उत्तराखण्ड़ संविदा श्रमिक संघ शाखा ने आई.एम.ए के धोबियो को बर्खास्त करने के खिलाफ अपना विरोध जताया है। इस सम्बन्ध में श्रमिकों का एक प्रतिनिधि मण्डल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी को ज्ञापन दे कर निकाले गए वासरमैन धोबियो को वापस कार्य पर रखने की मांग की गई थी । किंतु अभी तक भी कोई कार्यवाही नही हुई ।

सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आ गया है ।
उन्होंने बताया कि श्रमिकों की अवैधानिक तरीके से बर्खास्तगी के खिलाफ मजबूर श्रमिकों को न्यायालय की शरण मे जाना पड़ा है ।उन्होंने बताया कि श्रमिको की अवैधानिक तरीके से बर्खास्तगी के खिलाफ श्रमिक एक जुट है और वे आई.एम.ए प्रशासन के इस अवैधानिक कृत्य के खलाफ जब तक उन्हें न्याय नही मिल जाता लड़ते रहेंगे ।

उन्होंने कहा कि इससे लगभग 100 श्रमिकों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। आई.एम.ए. प्रशाशन को उन्हें वापस कार्य पर ले लेना चाहिए ।
इस अवसर पर वासर मैन धोबी उपस्तिथ थे ।

(लेखराज)
जिला महामंत्री सीटू देहरादून

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *