देशव्यापी आंदोलन के तहत संयुक्त ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन, जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Share on Social Media

उत्तराखंड, देहरादून। संयुक्त ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी प्रदर्शन के तहत मंगलवार को विभिन्न ट्रेड संगठनों ने दोपहर गांधीपार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया।

रैली गांधीपार्क से शुरू हो कर घंटाघर ,दर्शनलाल चौक, गांघी रोड , तहसील चौक से होते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर संयुक्त ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा गया । जिसमे मजदूरों व किसानों की मांगों के सम्बन्ध में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि चारों श्रम सहिंताये वापस लिए जाएं, श्रम कानूनों को बहाल करने , एम.एस.पी पर कानून बनाने,जंगली जानवरों,आवारा पशुओं से खेती की सुरक्षा करना,संविदा व ठेका के मजदूरों को बोनस, न्यूनतम वेतन 26000 रु करने , सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाने,मंगाई पर रोक लगाने ,फसलों के उचित दाम देने किसानों की कर्ज माफी, वन अधिकार कानून लागू करने आदि की प्रमुख मांगे थी।

प्रदर्शन के दौरान एक संयुक्त बयान जारी कर इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ,सीटू के प्रांतीय सचिव लेखरज , एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा , उत्तराखंड किसान सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि आज देशव्यापी प्रदर्शन के तहत सभी ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में मजदूरों के साथ प्रदर्शन कर उनके अधिकारों के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार को चेताने का काम किया है।

रैली के जिला मुख्यालय तक पहुंचने पर महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया ।ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट प्रतियुष कुमार ने लिया ।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किसान सभा प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव प्रसाद देवली , जिला महामंत्री कमरुद्दीन एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा , उपाध्यक्ष समर भंडारी , अनिल उनियाल , गगन ककड़ ,ए.पी.अमोली ,महिला समिति की प्रांतीय उपाध्यक्ष इंदु नौढियाल , भगवंत पयाल , एस.एस.नेगी , अनंत आकाश , नुरेशा अंसारी , राजेन्द्र पुरोहित , एस.एफ.आई के अयाज अहमद , कनिका ,जितेंद्र पुंडीर, अनिता रावत , सोनू कुमार , चित्रकला , शिवा दुबे ,मनीषा राणा , बबिता , कलावती चंदोला गुमान सिंह, देवानंद पटेल , नवीन तोमर , शेर सिंह , रविन्द्र नौढियाल, अंजली पुरोहित , नरेंद्र सिंह, प्रेमा ,किरन , सोनू , अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी आदि बड़ी संख्या में मजदूर किसान उपस्थित थे ।
संचालन लेखराज ने संचालन किया ।

By Jagriti Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *